मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार वाल्मिक कराड के खिलाफ बृहस्पतिवार को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की।
उन्होंने यह दावा भी किया कि गिरफ्तारी के बावजूद कराड, बीड के परली में लाड़की बहिन योजना के प्रमुख बने हुए हैं। उन्होंने ये जानना चाहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-शिवसेना-राकांपा सरकार उन्हें ‘विशेषाधिकार’ क्यों दे रही है।
पवनचक्की परियोजना से जुड़ी एक ऊर्जा फर्म से कथित तौर पर जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नौ दिसंबर को अपहरण के बाद यातना देकर हत्या कर दी गई थी।
महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है और सरपंच हत्या मामले में भी उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठ रही है।
बारामती से सांसद सुले ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमारा वाल्मिक कराड से कोई व्यक्तिगत बैर नहीं है, लेकिन हम इस प्रवृत्ति के खिलाफ हैं। अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी के प्रति शून्य सहनशीलता होनी चाहिए।’’
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत