नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ पड़ोसी देश के जायरीनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को अजमेर शरीफ में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पारंपरिक चादर चढ़ाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान के 89 जायरीनों का एक समूह 813वें वार्षिक ‘उर्स मुबारक’ में शिरकत करने के लिए सात से नौ जनवरी तक अजमेर शरीफ में है।
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान उच्चायोग के ‘सेकंड सेक्रेटरी’ तारिक मसरूफ के साथ जायरीनों ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर पारंपरिक चादर चढ़ायी। इसमें कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान की प्रगति और समृद्धि के लिए दुआ भी की।
दरगाह पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत अंजुमन मोइनिया फखरिया चिश्तिया खुद्दाम ख्वाजा साहब के सदस्यों ने किया।
उच्चायोग के बयान के मुताबिक, ‘‘पाकिस्तानी जायरीन धार्मिक स्थलों पर जाने के संबंध में 1974 में तय हुए भारत पाकिस्तान प्रोटोकॉल रूपरेखा के तहत हजरत ख्वाजा सैयद मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (रहमतुल्लाह) के वार्षिक उर्स मुबारक में शिरकत करते हैं।’’
भाषा नोमान अमित
अमित
अमित
अमित