नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) संगम विहार के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) ने पुलिस से एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है, जिस पर मतदाता के रूप में नामांकन के लिए जाली दस्तावेज प्रस्तुत करने का आरोप है।
दिल्ली पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्र में ईआरओ संगम विहार तनुज भनोट ने कहा, ‘आवेदक ने पहचान के प्रमाण के रूप में बिजली बिल के साथ छेड़छाड़ करके अधिकारियों को धोखा देने की कोशिश की है।’
पत्र में कहा गया है कि पुलिस से अनुरोध किया गया है कि वह आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज और सूचनाओं का सत्यापन करे तथा दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करे।
एक अन्य आवेदन में नयी दिल्ली के ईआरओ ने तिलक मार्ग पुलिस थाने से मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने के लिए धोखाधड़ी से आवेदन करने की आरोपी दो महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है।
आवेदन में कहा गया है, ‘इन आवेदकों ने गलत जानकारी दी है कि मतदाता दिए गए पते से स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गया है।’
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश