इजराइल की यमन पर एयर स्ट्राइक.. हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना, लोगों में डर का माहौल |

Ankit
4 Min Read


Israel Air Strike on Yemen : दीर अल बलाह। यमन में हूती विद्रोहियों ने कहा कि गुरुवार को इजराइली हवाई हमलों में विद्रोहियों के कब्जे वाली राजधानी सना और बंदरगाह शहर होदेदा को निशाना बनाया। हूती विद्रोहियों द्वारा लगातार इजराइल पर हमले के कुछ दिनों बाद इजराइल ने ये हमले किये। इजराइली सेना ने कहा कि उसने सना में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और होदेदा, अल-सलिफ और रास कांतिब के बंदरगाहों के साथ-साथ बिजली केंद्रों पर हूती विद्रोहियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ठिकानों को निशाना बनाया।


read more : Dr. Manmohan Singh Passed Away : पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शोक.. केंद्र ने सभी सरकारी कार्यक्रम किए रद्द, पीएम मोदी ने जताया दुख 

ईरान समर्थित हूती समाचार मंच ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में हमलों की सूचना दी लेकिन तत्काल कोई विवरण नहीं दिया। अमेरिकी सेना ने हाल के दिनों में यमन में हूती विद्रोहियों को भी निशाना बनाया है। इस बीच, गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रात के समय एक अस्पताल के बाहर इजराइली हमले में पांच फलस्तीनी पत्रकार मारे गए।

इजरायली सेना ने बताया कि मारे गये सभी आतंकवादी थे, जो पत्रकारों के वेश में थे। यह हमला मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर में अल-अवदा अस्पताल के बाहर एक कार पर हुआ। पत्रकार स्थानीय समाचार चैनल के लिए काम कर रहे थे। इस्लामिक जिहाद उग्रवादी समूह से संबद्ध एक टेलीविजन चैनल है।

बता दें कि हालिया दिनों में हूतियों के हमलों की वजह से बजे सायरन तेल अवीव, हर्जलिया, रिशोन लेजियन और कई दूसरे शहरों के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। इजरायल की सरकार ने हूतियों के हमलों को बर्दाश्त नहीं करने और कड़ा जवाब देने की बात कही है। यमन में इजरायल की ओर से हवाई हमले भी किए गए हैं। इस सबके बावजूद यमन से हूती हमले का खतरा इजरायली नागरिकों की मुश्किल को लगातार बढ़ा रहा है।

FAQ :

इजरायल ने यमन में क्यों हवाई हमले किए?

इजरायल ने हूती विद्रोहियों द्वारा इजराइल पर किए गए हमलों के जवाब में यमन में हवाई हमले किए। इजरायल ने सना और होदेदा में स्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया।

हूती विद्रोही कौन हैं और उनका इजराइल के साथ क्या संबंध है?

हूती विद्रोही एक शिया मुस्लिम समूह हैं जो यमन में ईरान समर्थित हैं। हाल ही में, उन्होंने इजराइल पर हमले किए, जो एक प्रतिक्रिया थी उनके खिलाफ इजराइल और अमेरिकी सेना की कार्रवाइयों की।

क्या इजरायली हमलों में कोई हताहत हुआ है?

इजरायली हमलों में यमन के सना और होदेदा में स्थित हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन इस हमले में किसी मानव हताहत की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, गाजा पट्टी में इजरायल के एक हमले में पांच फलस्तीनी पत्रकार मारे गए थे।

इजरायल और यमन के बीच इस समय क्या स्थिति है?

इजरायल और यमन के बीच तनाव बढ़ गया है, खासकर जब से हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर हमले किए। इजरायल ने इन हमलों के खिलाफ कड़ा जवाब दिया है, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई है।

इजरायल के खिलाफ हूती विद्रोहियों के हमले का असर क्या हुआ है?

हूती विद्रोहियों के हमलों से इजरायल के कई शहरों के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इजरायल की सरकार ने इन हमलों को बर्दाश्त न करने और कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *