लखनऊ, 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सुशासन के लिए सुरक्षा की भावना आवश्यक है और यह जनभागीदारी के बगैर संभव नहीं है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सुरक्षा का माहौल अपने घर के भीतर से बनाना होगा। यदि व्यक्ति घर के भीतर सुरक्षित है तो उसके समुदाय में अपने आप ही सुरक्षा की भावना पैदा होगी।”
उन्होंने कहा, “इस सरकार की नीति अपराध, अपराधियों, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी लोगों के लिए ‘जीरो टॉलरेंस’ (बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति) की है। अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए इस सरकार ने पहले ही दिन से सुरक्षा के मुद्दे पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है जिसका परिणाम सबके सामने है।”
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं। दोनों नेताओं ने लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने क्रिसमस के अवसर पर लोगों को बधाई भी दी। उन्होंने कहा, ‘‘अटल जी ने अपने कार्यकाल में सुशासन की नींव को मजबूत किया। विकसित भारत के लिए अटल जी द्वारा रखी गई नींव को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत के निर्माण के लिए आगे ले जाया जा रहा है। यह ऐसा भारत होगा जो 2047 में एक विकसित भारत के रूप में 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से पूरे देश में अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया गया। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह के अवसर पर हर जिले में बच्चों के लिए सुशासन के आधार पर प्रतियोगिताएं (कविता पाठ, निबंध और भाषण) आयोजित की गईं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सरकार के विभिन्न विभागों ने सुशासन सप्ताह के आयोजन में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि इस दौरान, उत्तर प्रदेश ने जन शिकायतें दूर करने में देश में शीर्ष स्थान हासिल किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2.59 लाख जन शिकायतों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि वहीं जिला मुख्यालयों, मंडल और तहसील स्तर पर 16,223 कार्यशालाएं आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि इस दौरान, लोगों को कारोबारी सुगमता, सूचना के अधिकार के महत्व, जनहित की योजनाओं आदि के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पर एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
भाषा अभिनव राजेंद्र
अमित
अमित