बारिश होने से पूरे राज्य में नहीं पड़ा कोहरा, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना |

Ankit
2 Min Read


लखनऊ, 25 दिसंबर (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से बुधवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरा नहीं पड़ा। सोमवार और मंगलवार को हुई बूंदाबांदी से तापमान में पिछले 48 घंटे में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड बढ़ गई है।


भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दोपहर को मौसम साफ हो गया और 27 दिसंबर से दोबारा बारिश शुरू होने से पहले यह स्थिति बने रहने की संभावना है।

बुधवार को लखनऊ में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जिससे दिन के तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। दोपहर में धूप निकलने के चलते इस नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिससे क्रिसमस के लिए मौसम खुशगवार रहा।

गोमतीनगर के निवासी देवेंद्र वर्मा ने कहा, मंगलवार को बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन दोपहर में हल्की धूप निकली, इससे क्रिसमस में परिवार के साथ आनंद आएगा।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रात के तापमान में हल्की वृद्धि के साथ 27 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर से मौसम और ठंडा हो जाएगा जिससे पूरे प्रदेश में दिन में शीतलहर चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने किसानों को चेतावनी जारी की है कि वे संभावित बारिश और ओलावृष्टि से फसलों की रक्षा के लिए आवश्यक उपाय करें।

हाल की बारिश से राज्य के विभिन्न जिलों में वायु की गुणवत्ता में भी सुधार दर्ज किया गया है। लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 182 दर्ज किया गया, जबकि मेरठ में 178, प्रयागराज में 109, आगरा में 102, गोरखपुर में 97, हापुड़ में 93 और कानपुर में 78 एक्यूआई दर्ज किया गया।

भाषा चंदन राजेंद्र अमित

अमित



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *