नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर बैंक (जेएंडके बैंक) ने अमिताव चटर्जी को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। जेएंडके बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी।
चटर्जी फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के उप-प्रबंध निदेशक हैं। वह बलदेव प्रकाश का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 29 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।
जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने 25 दिसंबर, 2024 को हुई अपनी बैठक में अमिताव चटर्जी को 30 दिसंबर, 2024 से बैंक का प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है।
विभिन्न स्थानों और रणनीतिक पदों पर तीन दशक से अधिक के अपने बैंकिंग करियर में चटर्जी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के एमडी और सीईओ के रूप में भी काम कर चुके हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय