भारत की मार्टिना देवी ने एशियाई जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता

Ankit
1 Min Read


दोहा, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय भारोत्तोलक मार्टिना देवी ने यहां एशियाई जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में महिलाओं की जूनियर प्लस 87 किलो श्रेणी में रजत पदक जीता ।


मणिपुर की 18 वर्ष की मार्टिना ने 225 किलो (96 और 129 किलो ) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया । उन्होंने क्लीन एंड जर्क में भी रजत और स्नैच में कांस्य पदक हासिल किया ।

उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 237 किलो है जो उन्होंने इस साल जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में किया था ।

भाषा मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *