रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन की विद्युत प्रणाली को निशाना बनाया

Ankit
3 Min Read


कीव, 25 दिसंबर (एपी) रूस ने बुधवार को यूक्रेन की विद्युत प्रणाली को निशाना बनाते हुए बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया। हमले में एक ताप बिजली संयंत्र को निशाना बनाया गया और यूक्रेनी लोगों को क्रिसमस की सुबह मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि यूक्रेनी विद्युत स्रोतों को निशाना बनाने के लिए रूस ने बैलिस्टिक मिसाइलों सहित 70 से अधिक मिसाइलों और 100 से अधिक ड्रोन का इस्तेमाल किया।

यूक्रेनी विदेश मंत्री एंड्री साइबिहा ने कहा कि एक रूसी मिसाइल मोल्दोवन और रोमानियाई हवाई क्षेत्र से गुजरी।

जेलेंस्की ने कहा, “पुतिन ने जानबूझकर हमले के लिए क्रिसमस का दिन चुना। इससे अधिक अमानवीय क्या हो सकता है?’’

उन्होंने कहा कि यूक्रेन कम से कम 50 मिसाइलों और बड़ी संख्या में ड्रोन को मार गिराने में सफल रहा।

यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हरमन हालुशेंको ने फेसबुक पर दिए एक बयान में कहा कि रूस ने फिर से ‘‘ऊर्जा अवसंरचना पर बड़े पैमाने पर हमला किया है।’’

हालुशेंको ने कहा, ‘‘(बिजली) वितरण प्रणाली संचालक ने बिजली प्रणाली को हुई क्षति के प्रभाव को सीमित करने के लिए खपत न्यूनतम करने के उपाय किए हैं। जैसे ही सुरक्षा स्थिति अनुकूल होगी विद्युतकर्मी नुकसान का आकलन करेंगे।’’

यूक्रेन की सबसे बड़ी निजी बिजली कंपनी डीटीईके ने कहा कि रूस ने बुधवार सुबह उसके एक ताप विद्युत संयंत्र पर हमला किया। इसने बताया कि इस वर्ष यूक्रेन की विद्युत ग्रिड पर रूस का यह 13वां हमला है।

डीटीईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैक्सिम टिमचेंको ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘क्रिसमस मना रहे लाखों शांतिप्रिय लोगों को भीषण सर्दी में बिजली से वंचित करना एक पथभ्रष्ट और शैतानी कार्य है, जिसका जवाब दिया जाना चाहिए।’’

क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने टेलीग्राम पर कहा कि खारकीव को निशाना बनाकर कम से कम सात हमले किए गए, जिससे शहर में जगह-जगह आग लग गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं।

खारकीव के मेयर इहोर तेरखोव ने कहा, “खारकीव बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले की चपेट में है। शहर में सिलसिलेवार विस्फोट हुए और अभी भी शहर की दिशा में बैलिस्टिक मिसाइल उड़ रही हैं। सुरक्षित स्थानों पर रहें।”

एपी नेत्रपाल नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *