मास्को, 25 दिसंबर (एपी) अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तानी शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने इसमें 42 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है।
अजरबैजान एयरलाइन्स ने बुधवार को कहा कि द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में अकताऊ हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा।
कजाखस्तान के अधिकारियों ने कहा कि घटना स्थल पर 50 से अधिक बचावकर्मी हैं और उन्होंने वहां लगी आग को बुझा लिया है। विमान में कितने लोग सवार थे, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
हालांकि, स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार विमान में 67 यात्री और पांच विमान कर्मी सवार थे।
एपी वैभव नरेश
नरेश