Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: न्यू ईयर की रात होम टाउन में जलवा बिखेरेंगे दिलजीत दोसांझ, दिल-लुमिनाटी टूर का करेंगे समापन

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली।Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी दमदार और सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। इन दिनों दिल लुमिनाटी टूर पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सिंगर नए साल के पूर्व शाम अपने दिल-लुमिनाटी दौरे का समापन करते हुए लुधियाना में कॉन्सर्ट करेंगे।


Read More: Atal Swasthya Mela In UP : ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया उद्घाटन, 181 परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

मिली, जानकारी के मुताबिक Diljit Dosanjh का लुधियाना कॉन्सर्ट 31 दिसंबर को रात 8.30 बजे होगा। दिलजीत दोसांझ के लुधियाना कॉन्सर्ट के टिकट 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे लाइव होंगे। टिकट Zomato लाइव से बुक किए जा सकते हैं। कॉन्सर्ट के लिए जगह की अभी पुष्टि नहीं हुई है। ऐसी अटकलें थीं कि गायक 29 दिसंबर को गुवाहाटी में अपने आखिरी शो के बाद लुधियाना में प्रस्तुति देंगे।

Read More: Christmas decorations ideas: क्रिसमस पर इस तरह करें घर की सजावट.. लग जायेंगे चार चाँद, बढ़ जाएगी हर कोने की रौनक

Diljit Dosanjh Concert Ludhiana: बता दें कि, दिल-लुमिनाती टूर अक्टूबर में दिल्ली से शुरू हुआ था और हैदराबाद, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, गुवाहाटी, बेंगलुरु, कोलकाता समेत भारत के कई शहरों में घूम चुका है और अब लुधियाना में इसका समापन होगा।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *