पालघर, 25 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक व्यक्ति ने 65 वर्षीय एक ग्रामीण की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर शव को एक खेत में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले शनिवार को हुई और शव सोमवार को मिला। हत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है।
जव्हार थाने के निरीक्षक किशोर मनभव ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि जव्हार तालुका के गवतनपाड़ा निवासी पीड़ित की एक व्यक्ति ने उस समय हत्या कर दी, जब दोनों शराब के नशे में थे।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने शव को रस्सी से बांध दिया और उसे करीब 150 मीटर तक घसीटते हुए दूसरे ग्रामीण के खेत में ले जाकर वहां फेंक दिया।
कुछ राहगीरों ने सोमवार को शव देखकर पुलिस को सूचना दी।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जव्हार के सरकारी अस्पताल ले गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा