PV Sindhu shared wedding pictures on social media | Image Credit- PV Sindhu Instagram
PV Sindhu shared wedding pictures on social media: हैदराबाद: बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को हैदराबाद में आयोजित एक भव्य समारोह में पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक, वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस खुशी के मौके के बाद, सिंधु ने दो दिन बाद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो तुरंत ही वायरल हो गईं।
Read More: Bengali Bhabhi Hot Sexy Video : बंगाली भाभी ने ठंडी में बढ़ाई गर्मी, शेयर किया हद से ज्यादा सेक्सी वीडियो, आप भी देखें यहां
PV Sindhu shared wedding pictures on social media: इन तस्वीरों में सिंधु और साई को पारंपरिक शादी की पोशाक में सजे-धजे और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। दोनों की खुशी और आकर्षण तस्वीरों में झलक रहा है। उनकी खूबसूरत तस्वीरों पर प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने ढेरों बधाई संदेश दिए।
PV Sindhu shared wedding pictures on social media: शादी के इस खास मौके पर सिंधु और साई ने पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया और उनकी जोड़ी को बेहद खूबसूरत और परिपूर्ण बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर साझा की गई इन तस्वीरों ने न केवल उनके प्रशंसकों का दिल जीता बल्कि उनके शुभचिंतकों को भी खुश कर दिया।
Read Also: Dhanashree and Chahal Latest News: पति चहल को भाव नहीं दे रही वाइफ धनाश्री वर्मा!.. क्या अलग होने वाले हैं दोनों?.. इस वजह से उठ रहे सवाल
PV Sindhu shared wedding pictures on social media: सिंधु और साई की शादी की खबर और तस्वीरें अब हर ओर चर्चा का विषय बन गई हैं, और सभी उन्हें उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
— Pvsindhu (@Pvsindhu1) December 24, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp