Road Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश के इस जिले का रहने वाला था परिवार

Ankit
2 Min Read


करौली: Road Accident News राजस्थान के करौली में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कार और निजी बस में टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग घायल हो गए। कार सवार परिवार कैलादेवी से लौट रहा था। इसी दौरान उनकी कार सलेमपुर गांव के अंबेडकर छात्रावास पास टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया।

Read More : CM Sai Jashpur Visit: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 100वीं जयंती आज, इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम साय

Road Accident News मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर से कुछ लोग कार में सवार होकर कैला देवी का दर्शन करने गए थे। ये लोग देवी का दर्शन कर के लौट रहे थे। इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। मृतकों में नयन देशमुख, मनस्बी देशमुख, प्रीति भट्ट, खुशबू देशमुख, अनीता देशमुख शामिल हैं। सभी इंदौर के मूल निवासी हैं जो वडोदरा में रह रहे थे।

Read More : Atal Bihari Vajpayee 100th Birthday: तीन बार संभाली पीएम की कुर्सी, विरोधी भी करते थे तारीफ, ऐसी थी वाजपेयी जी की राजनीतिक यात्रा 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा रात को लगभग 8 बजे सलेमपुर गांव के पास एक निजी हॉस्टल के सामने हुआ। हादसे में बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे में कार बुरी तरह पिचक गई जिसे जेसीबी की मदद से हटाया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *