चेन्नई, 24 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि, मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और कई अन्य नेताओं ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को राज्य में ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं दीं।
रवि ने अपने संदेश में कहा, ‘‘प्रभु ईसा मसीह के प्रेम, निस्वार्थ सेवा, करुणा और क्षमा के आदर्श हमारे जीवन में शांति, समृद्धि और खुशी लाएं तथा एक सामंजस्यपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे संकल्प को मजबूत करें।’’
राजभवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, ‘‘क्रिसमस के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’
ईसाइयों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए, मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने संदेश में कहा कि यरुशलम की तीर्थयात्रा के लिए 60,000 रुपये की प्रत्यक्ष सब्सिडी प्रदान की गई, आठ प्राचीन चर्च को बहाल करने के लिए धन, राज्य में कार्यरत कई ईसाई शैक्षणिक संस्थानों को अल्पसंख्यक का दर्जा जारी करने का प्रावधान किया गया।
स्टालिन ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए काम करना जारी रखेगी कि सभी धर्मों के लोग सद्भाव और समान अधिकारों के साथ रहें।
ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव के. पलानीस्वामी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘इस विशेष अवसर पर, मैं सभी से प्रेम फैलाने और प्रभु यीशु की शिक्षाओं का पालन करने की अपील करता हूं।’’
पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) प्रमुख अंबुमणि रामदास, अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) नेता टीटीवी दिनाकरन ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।
भाषा आशीष संतोष
संतोष