पैसे चुराने के आरोपी व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पांच और लोग गिरफ्तार |

Ankit
3 Min Read


आइजोल, 24 दिसंबर (भाषा) मिजोरम की राजधानी आइजोल में पैसे चुराने के आरोपी एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


पुलिस ने बताया कि ग्राम रक्षा दल (वीडीपी) के पांच सदस्यों को सोमवार रात हिरासत में ले लिया गया और इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर दूर पूर्वी हिस्से के तुइरियल एयरफील्ड क्षेत्र में 18 दिसंबर की रात को यह वारदात हुई थी।

पुलिस ने डेविड लालमुआनपुइया (31) की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में वीडीपी के दो सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार किया था।

उसने बताया कि डेविड के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105/3(5) के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

पीड़ित डेविड लालमुआनपुइया (31) और उसके दोस्त लालदुहसाक को स्थानीय निगरानीकर्ताओं ने पेस्टर के कमरे से पैसे चुराने के संदेह में हिरासत में लिया था।

डेविड की मां नुनथांगमावी ने आरोप लगाया कि पेस्टर ने वीडीपी के सदस्यों से शिकायत की थी कि जब वह चर्च में था तब उसके कक्ष से 26,000 रुपये चोरी हो गए, जिसके बाद वे रात आठ बजे बेटे को घर से ले गए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि वीडीपी के सदस्यों ने उसके बेटे से कई घंटे तक पूछताछ की और उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

नुनथांगमावी ने दावा किया कि दया की गुहार लगाने और पेस्टर से हस्तक्षेप करने के लिए कहने के बावजूद किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी।

नुनथांगमावी ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद डेविड आधी रात को वीडीपी के कक्ष में बेहोश पाया गया और उसे आइजोल के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन 19 दिसंबर की सुबह उसकी मौत हो गई।

डेविड की मौत के बाद लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। कई लोगों ने अपराधियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है तथा ‘पेस्टर’ पर कथित तौर पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया।

मिजोरम के गृह मंत्री के. सपडांगा ने घटना पर खेद व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

प्रीति संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *