कौशांबी (उप्र), 24 दिसंबर (भाषा) जिले की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपने बेटे की हत्या करने का दोषी करार देते हुए मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने बताया कि 10 मई, 2022 को किरन देवी ने थाना पिपरी में सूचना दी थी कि मोबाइल मांगने को लेकर हुए विवाद के बाद उसके ससुर शिवनारायण सिंह ने उसके पति बृजेश कुमार पटेल की एक लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि अपर जिला न्यायाधीश विष्णु देव सिंह की अदालत ने शिवनारायण को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान