Four agencies from state to centre are active for arrest of Saurabh Sharma

Ankit
2 Min Read


भोपालः Saurabh Sharma Case Update परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के घर से मिली अकूत संपत्ति और कार से मिले 54 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी मामले को लेकर अब एक्शन का दौर शुरू हो गया है। इस मामले में राज्य से लेकर केंद्र तक 4 जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। एजेंसियों ने सौरभ की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उन्हें समन जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही सौरभ की गिरफ्तारी हो सकती है।


Read More : इन लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा नया साल, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, मिलेगा धन का लाभ 

Saurabh Sharma Case Update बता दें 19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। लोकायुक्त का छापा पड़ने की भनक लगते ही सौरभ अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया था। फिलहाल वह दुबई में है। लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा की पत्नी, मां, साली और दो जिगरी दोस्तों चेतन सिंह गौड़ व शरद जयसवाल को नोटिस जारी किया है। सौरभ ने इस सभी के नाम पर बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं। वहीं अब विदेश मंत्रालय के जरिये सौरभ के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी है।

Read More : Aaj ka Rashifal: आज इन राशिवालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, धन -दौलत में होगी बंपर बढ़ोतरी, जानिए आज का राशिफल 

बता दें कि लोकायुक्त और आयकर विभाग की टीम ने आरटीओ विभाग के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों से अब तक 7.98 करोड़ रुपए की संपत्ति बरामद की है। वह भोपाल के शाहपुरा में जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी खोलने वाला था। इसमें चेतन सिंह गौर भी साझेदार है। चेतन के नाम से रजिस्टर्ड कार में ही आयकर विभाग को 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए नकद मिला था।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *