These zodiac signs will be rich from the year 2025

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली: Rashifal 2025 नया साल आने में बस अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। साल 2025 की आगमन होते ही कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं। जिसका असर कई राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगी। ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में ही राशि परिवर्तन करेंगे। बुध का गोचर 4 जनवरी की दोपहर में गुरु की राशि धनु में होगा। बुध के गोचर से कई राशियों को बड़ी सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं किन्हें मिलेगा ​करियर का साथ।


Read More: Suicide In Family Conflict: पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आ कर युवक ने मौत को लगाया गले, आत्महत्या से पहले शेयर किया वीडियो 

Rashifal 2025 सिंह राशि: बुध आपकी राशि के पांचवें भाव में गोचर करेगा। यह घर शिक्षा, प्रेम और भावनाओं का प्रतीक है। बुध ग्रह तर्क के कर्क माना जाता है। पंचम भाव में इनकी उपस्थिति आपको कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है। कारोबारी अपनी बातों के जादू से लोगों को आकर्षित करना जानते हैं।

Read More: Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ में धर्म और आध्यात्म के साथ शहीदों के बलिदान की गाथा ..देखें IBC24 पर पूरी कवरेज

तुला राशिः इस राशि के जातकों के लिए जनवरी माह काफी खास जाने वाला है। सुख-सुविधाओं की वृद्धि हो सकती है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को उनके काम की तारीफ मिलेगी। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी और उच्च अधिकारी भी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं।

Read More: #SarkarOnIBC24 : दिल्ली की ‘जंग’.. योजनाओं पर ‘रण’, ‘आरोप पत्र’ पर ‘रार’.. सियासी वार-पलटवार 

कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों के लिए जनवरी 2025 काफी खास जाने वाली है। इस राशि के लग्न भाव में शनि विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में चली आ रही कई समस्याएं या चुनौतियां समाप्त हो सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। लंबे वक्त से व्यापार में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है।

 

राशिफल 2025 में बुध का गोचर किसका भाग्य बदलने वाला है?

बुध का गोचर विशेष रूप से सिंह, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा। सिंह राशि के जातकों को शिक्षा और करियर में सफलता मिलेगी, तुला राशि के जातकों को काम में सराहना मिलेगी, जबकि कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य और व्यापार में सुधार देखने को मिल सकता है।

बुध का गोचर किस राशि में होने वाला है?

जी हां, बुध के गोचर का असर कई राशियों पर पड़ेगा। हालांकि, यह विशेष रूप से सिंह, तुला और कुंभ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा। अन्य राशियों के जातकों को भी विभिन्न क्षेत्रों में अवसर मिल सकते हैं, लेकिन यह राशि और व्यक्तिगत ग्रह स्थिति पर निर्भर करेगा।

क्या जनवरी 2025 में अन्य राशियों पर भी प्रभाव पड़ेगा?

जी हां, बुध के गोचर का असर कई राशियों पर पड़ेगा। हालांकि, यह विशेष रूप से सिंह, तुला और कुंभ राशियों के लिए लाभकारी रहेगा। अन्य राशियों के जातकों को भी विभिन्न क्षेत्रों में अवसर मिल सकते हैं, लेकिन यह राशि और व्यक्तिगत ग्रह स्थिति पर निर्भर करेगा।

क्या बुध का गोचर केवल करियर में सफलता दिलाएगा?

नहीं, बुध का गोचर केवल करियर ही नहीं, बल्कि शिक्षा, रिश्ते और मानसिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव ला सकता है। खासतौर पर व्यापार और नौकरी से जुड़े जातकों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा।

बुध का गोचर कब से प्रभावी होगा?

बुध का गोचर 4 जनवरी 2025 को शुरू होगा, और इसका असर जनवरी के पहले सप्ताह से दिखने लगेगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *