देहरादून, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को नगर निकाय चुनावों का कार्यक्रम घोषित कर दिया ।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद एवं 46 नगर पंचायतों के चुनाव 23 जनवरी को होंगे ।
उन्होंने बताया कि मतों की गिनती 25 जनवरी को होगी ।
कुमार ने बताया कि 27 दिसंबर से नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जाएगा जो 30 दिसंबर तक जारी रहेगा । नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तिथि दो जनवरी तय की गयी है ।
आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल महिला मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 519 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15 लाख 89 हजार 467 है । अन्य मतदाताओं की कुल संख्या 514 है। इस प्रकार मतदाताओं की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार 500 है।
आयुक्त ने बताया कि 601 मतदान केन्द्रों और 1,292 मतदान बूथ को ‘संवेदनशील’ घोषित किया गया है।
कुमार ने बताया कि 422 मतदान केन्द्रों और 1,078 मतदान बूथ को ‘अत्यधिक संवेदनशील’ घोषित किया गया है।
भाषा दीप्ति नोमान
नोमान