जींद, 23 दिसंबर (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाने, दिल्ली जा रहे किसानों का दमन रोकने, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सभी किसानों को लुक्सर जेल से रिहा करने और राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लेने सहित अन्य मांगों को लेकर किसानों ने सोमवार को जींद में विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी किसानों ने लघु सचिवालय पहुंचकर उपायुक्त को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने से पहले किसानों ने राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां फूंकीं। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा के राज्य प्रमुख मास्टर बलबीर सिंह, भारतीय किसान मोर्चा (भाकियू) घासीराम नैन के राज्य प्रमुख जोगेंद्र नैन और भाकियू टिकैत के बारूराम ने किया।
भाषा
सं पारुल
पारुल