Govind Singh Statement: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल के ठिकाने से करीब 300 किलो सोना-चांदी और करोड़ों रुपए मिलने पर अब सियासी पारा भी हाई हो गया है। कहा जा रहा है कि, पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा दुबई में छिपा हो सकता है। तो वहीं, उसकी मां का कहना है कि वो किसी काम से मुंबई गया हुआ था। इधऱ इस मामले को लेकर पूर्व नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है।
Read More: Lokayukta Raid in Indore: लोकायुक्त की रडार में आया एक और अधिकारी, सर्चिंग के दौरान करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद
पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने कहा कि, प्रदेश में भ्रष्टाचार के जनक शिवराज सिंह चौहान हैं। व्यापम के बाद अब परिवहन विभाग का घोटाला सामने आया है। जो नींव उनके कार्यकाल में डली थी, वह अब बड़ा आकर ले चुकी है। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, सौरभ शर्मा जो साधारण सिपाही था, उसके संबंधों का खुलासा हो। क्योंकि, एक तरफ लोकायुक्त की कार्रवाई चल रही है और उसके घर से सोना और कैश निकलकर जंगल में पहुंच जाता है। मेरा सीधा आरोप है, इसमें विभाग के अधिकारी और सरकार के लोग जुड़े है।
Read More: Pilibhit Encounter News Today: उत्तर प्रदेश में खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर, मुठभेड़ में तीन को किया ढेर, पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड
डॉ गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि, पहले गाना हुआ करता था। मेरे देश की धरती सोना उगले। लेकिन, अब भोपाल की धरती उगले नगदी, सोना- चांदी..। लोकायुक्त पुलिस कुछ नहीं कर पाएंगी। पूर्व नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, मेरा गृहमंत्री अमित शाह से अनुरोध है, आपकी ईडी कांग्रेस के नेताओं के घर पर पहुंच जाती है, इसलिए इस मामले को ईडी सौंप दें। डायरी में जो नाम सामने आएं उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि, सहारा हाउसिंग सोसाइटी की एक हजार करोड़ की जमीन को सरकार ने 250 करोड़ में बेच दिया।
Read More: अमित शाह की टिप्पणी को लेकर BSP ने खोला मोर्चा.. 24 दिसंबर को पूरे देश में करेगी प्रदर्शन, सपा-कांग्रेस पर लगाए ऐसे आरोप
बता दें कि, परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त छापामार कार्रवाई की गई। सौरभ शर्मा के घर से अब तक कुल 08 करोड़ का समान सहित नकदी मिला है। इसमें करीबन 03 करोड़ कैश, 240 किलो चांदी सहित हीरे सोने के जेवरात शामिल हैं। संपत्ति का कुल आकलन करना अभी बाकी है। घर से मिली 240 किलो चांदी, कैश 3 करोड़ समेत अब तक 08 करोड़ संपत्ति मिली है। सौरभ शर्मा के आफिस में जमीन में गाड़ रखी चांदी की सिल्लियां भी बरामद की गई है। सौरभ ने ग्राउंड पलोर पर अपना ऑफिस बनाया है, यहां उसने फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था। ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?