Kabristan Me Mila 150 Sal Purana Shivling

Ankit
3 Min Read


कब्रिस्तान में मिला 150 साल पुराना शिवलिंग| Photo Credit – @ManojSh28986262

Kabristan Me Mila 150 Sal Purana Shivling: जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के मुस्लिम बहुल मुल्ला टोला मोहल्ला में घनी आबादी में कब्रिस्तान के बीच 150 साल पुराना शिवलिंग मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। कब्रिस्तान के बीच स्थित इस शिवलिंग की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस हरकत में आई, जिससे इलाके में शांति बनी रही। साफ-सफाई के बाद हिंदूवादी संगठनों ने भगवा ध्वज लगाया और पूजा-पाठ शुरू कर दी। इलाके में  शांति बनाए रखने के लिए फिलहाल पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए।


Read More: UP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए इन 9 जिलों के एसपी, एक साथ 15 IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी 

मुल्ला टोला निवासी रतन मौर्य और सत्यम मौर्य ने रात करीब नौ बजे कोतवाली में एक लिखित शिकायत दी, जिसमें उन्होंने बताया कि महादेव टोला स्थित अति प्राचीन शंभू महादेव मंदिर महादेव टोला (मुल्ला टोला) स्थित है। उनके पूर्वज समय-समय पर पूजन व मरम्मत कराते रहे। वर्ष 1972 में वर्ग विशेष के कुछ अराजकतत्वों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। शिवलिंग व गणेशजी की प्रतिमा आज भी मौजूद है। हिंदू पक्ष के लोग विभिन्न अवसरों पर जलाभिषेक व पूजन करने जाते हैं। वहां टहलने वाले जानवर व खेलने वाले बच्चे शिवलिंग पर बैठ जाते हैं। इससे हिंदू जनमानस की धार्मिक भावना आहत होती है।

Read More: IMD Weather Update Today: 28 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड के साथ इन इलाकों में होगी भारी बारिश, कुछ हिस्सों में शीतलहर के साथ ओले गिरने की भी संभावना 

रतन मौर्य और सत्यम मौर्य ने प्रशासन से शिवलिंग के चौतरफा चारदीवारी का निर्माण कराए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया। ताकि वहां खेलने वाले बच्चों और घूमते जानवरों से धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे। उन्होंने आशंका जताई कि कब्रिस्तान के पास स्थित इस स्थल पर मुस्लिम समुदाय विरोध कर सकता है, इसलिये सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *