Vasundhara Raje Convoy Accident News

Ankit
3 Min Read


राजस्थान।Vasundhara Raje Convoy Accident News : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलट गई है। वहीं इस हादसे में करीब 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसके बाद वसुंधरा राजे खुद उन्होंने काफिले के पास जाकर सभी को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया। मामले में बताया गया कि, वसुंधरा राजे पाली जिले के बाली तहसील के मुंडारा गईं थी वहीं से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है।


Read More: Make-in-India Range Rover Sport : लॉन्च हुई मेड-इन-इंडिया रेंज रोवर स्पोर्ट SUV, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

इस घटना के बाद वसुंधरा राजे ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, ‘मुंडारा से जोधपुर लौटते समय पीछे चल रही पुलिस की जीप के पलट जाने से पुलिसकर्मी रूपाराम जी, भागचंद जी, सूरज जी, नवीन जी व जितेंद्र जी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय बाली पहुंचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूँ।’

Read More: Puri Jangannath Darshan Rules Change: पुरी जगन्नाथ मंदिर में बदलेंगे दर्शन के नियम, नए साल से श्रद्धालुओं के लिए लागू होगी नई व्यवस्था

Vasundhara Raje Convoy Accident News : मामले में मिली जानकारी के अनुसार, जस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ पाली जिले की बाली तहसील के मुंडारा गांव गईं थी। वह मंत्री ओटाराम देवासी के घर गईं थी। कुछ दिन पहले ओटाराम देवासी की माता का निधन हो गया था। उन्हें सांत्वना देने और उनके दुख में शामिल होने के लिए वसुंधरा रविवार को उनके घर पहुंची थी। जब वह मंत्री ओटाराम के घर से लौट रहीं थी तभी उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *