नई दिल्ली : PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा सामप्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी शनिवार को कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-साबाह के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा पर गए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कुवैत के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण चर्चाएं की।
कुवैत दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच व्यापार, सुरक्षा, और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा की। इसके साथ ही, उन्होंने भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की और उनकी भलाई के लिए भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Betting In Dog Fighting: चल रहा था कुत्तों की लड़ाई पर सट्टेबाजी का खेल, अचानक आ पहुंची पुलिस, नजारा देख रह गई सन्न
कई समझौतों पर की गए हस्ताक्षर
PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से कुवैत और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी को और भी मजबूती मिली है। यात्रा के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मिशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-साबाह के साथ कुवैत की प्रगति और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves for Delhi from Kuwait after completing his 2-day visit to Kuwait at the invitation of Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah, the Amir of the State of Kuwait
(Source – DD News) pic.twitter.com/VLJD2EPYjm
— ANI (@ANI) December 22, 2024
यह भी पढ़ें : Car & Bike Gifts for Employees: नए साल में कर्मचारियों की हुई दीवाली.. गिफ्ट में दी टाटा की कार और बुलेट बाइक, जानें किस कंपनी ने दिखाई दरियादिली
कुवैत के सबसे बड़े सम्मान से सम्मानित हुए पीएम मोदी
PM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी के कुवैत दौरे के दौरन उन्हें देश का सबसे बड़ा सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” दिया गया है। यह पीएम मोदी को किसी देश द्वारा दिया गया 20वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है। “मुबारक अल कबीर ऑर्डर” कुवैत का एक विशेष नाइटहुड सम्मान है। यह सम्मान आमतौर पर किसी देश के प्रमुख, विदेशी शासकों और राजपरिवार के सदस्यों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में दिया जाता है।
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
उत्तर: पीएम मोदी की कुवैत यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, व्यापार, सुरक्षा, और ऊर्जा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना था।
उत्तर: पीएम मोदी को कुवैत के सबसे बड़े सम्मान “द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर” से सम्मानित किया गया।
उत्तर: यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के बीच व्यापार, सुरक्षा, और ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने वाले कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।
उत्तर: पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की और भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उत्तर: पीएम मोदी की कुवैत यात्रा दो दिवसीय थी।