Saurabh Sharma’s black money… political temperature high

Ankit
5 Min Read


भोपाल : Bhopal Lokayukt Raid : मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लोकायुक्त और आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। RTO के पूव कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा और उसके दोस्त चेतन गौर पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेंसियों दोनों के घर दफ्तर और कार में मिले बेहिसाब कैश और गोल्ड की तह तक पहुंचने में जुटी है। अब तक कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं, जिसने कई राज खोले हैं। दूसरी ओर इसे लेकर प्रदेश में सियासी पारा भी गरम हो चुका है।कांग्रेस इसे प्रदेश में भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत बता रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी इस बात का श्रेय ले रही है कि उसके राज में एजेंसियों को खुली छूट है और बिना दबाव के कार्रवाई हो रही है।


यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही Mahtari Vandana Yojana की राशि, BJP-Congress आमने सामने 

Bhopal Lokayukt Raid : भोपाल के मेंडोरा के जंगल में लावारिस कार में मिले 52 किलो सोना और 10 करोड़ों रुपए के कैश के मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक ये साफ नहीं हो पा रहा था कि जिस कार में कैश मिला है वो किसकी है, लेकिन इससे जुड़ा एक CCTV सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ये इनोवा क्रिस्टा कार चेतन गौर के घर के पोर्च में खड़ी है।

भोपाल के मेंडोरा के जंगल में 19 दिसंबर को लावारिस हालत में ये कार मिली थी जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ों रुपए के कैश मिला था। दिलचस्प बात ये है कि 18 दिसंबर को ही लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पर छापा मारा था। जहां से लोकायुक्त को 1.15 करोड़ कैश, आधा किलो सोना, हीरे-सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां मिली थी। वहीं ऑफिस से 1.70 करोड़ कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे। ये घर चेतन गौर का है जिसे सौरभ शर्मा अपने रियल एस्टेट कारोबार के दफ्तर के रूप में इस्तेमाल करता था। इधर सौरभ से जुड़े खुलासों का सिलसिला जारी है।एक वीडियो सामने आया है जिसमें सौरभ और उसकी पत्नी दिव्या फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Cattle Smuggler Arrested : मवेशी तस्करी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 69 मवेशियों को करवाया आजाद 

Bhopal Lokayukt Raid : आयकर छापों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के मुद्दे को एक बार फिर केंद्र में ला दिया है। कांग्रेस इसे लेकर हमलावर है और सवाल उठा रही है कि जब एक कॉन्सटेबल के पास इतना पैसा हो सकता है तो बड़े अफसरों के पास कितना होगा।

कांग्रेस जहां इसे भ्रष्टाचार और कालेधन का जीता-जागता सबूत बता रही है तो वहीं बीजेपी का दावा है कि उनके राज में एजेंसिया सक्रिय है। इतना काला धन पकड़ा जाना उसी का नतीजा है।

पुलिस ने इस मामले में कार के मालिक चेतन गौर को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि उसका दोस्त सौरभ शर्मा और उसकी पत्नी दिव्या दुबई में है। पुलिस उनके लौटने का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि ये काली कमाई सौरभ शर्मा की सिर्फ रियल एस्टेट की काली कमाई नहीं है बल्कि RTO का हेड कॉन्टेबल रहते हुई भी काली कमाई की है। इसमें कई रसूखदार और बड़े अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है, जिनके चेहरे बेनकाब होना बाकी है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *