PM Modi Awarded The Order Of Mubarak The Great

Ankit
6 Min Read


नई दिल्ली। PM Modi In Kuwait: पीएम मोदी दो दिवसीय कुवैत की यात्रा पर है। अपनी कुवैत यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, जबसे वह यहां आए हैं, तब से ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं। वहीं कुवैत ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा है।


बता दें कि, यह सम्मान कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड ऑर्डर है, जो मित्रता और सहयोग के प्रतीक के तौर पर राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी नेताओं को दिया जाता है।इससे पहले यह सम्मान अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विश्व नेताओं को प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और कुवैत के बीच ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाई देने और वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख के लिए दिया गया है। यह प्रधानमंत्री मोदी का 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो उनकी प्रभावी नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है।

Read More: 8th Pay Commission Order Date: नए साल में होगा कमाल!.. सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बम्पर बढ़ोत्तरी!.. जानें कब लागू हो रहा हैं 8वां वेतनमान..

43 साल बाद कुवैत दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर शनिवार को कुवैत पहुंचे। 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों देशों के लिए बेहद खास है। इससे पहले, 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत का दौरा किया था। कुवैत के साथ आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से यह यात्रा की गई है।

भारत और कुवैत के बीच व्यापारिक रिश्ते बेहद मजबूत हैं। खाड़ी देशों में भारतीय प्रवासी समुदाय की सबसे बड़ी संख्या कुवैत में रहती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 10.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा। भारत कुवैत के लिए एक अहम व्यापारिक साझेदार है, और कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है। भारतीय निर्यात के मामले में भी कुवैत ने इस साल नया रिकॉर्ड बनाया है। भारतीय उत्पादों का निर्यात पहली बार 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा। वहीं, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भारत में 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

Read More: IPS Transfer-Posting in NIA: इस तेजतर्रार महिला IPS को NIA में मिली बड़ी जिम्मेदारी.. बनाई गई पुलिस महानिरीक्षक, 5 सालों का होगा कार्यकाल..

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि, ‘कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ शानदार मुलाकात हुई। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप, हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी मजबूत होगी।’

Read More: Train Cancel In MP-CG: ट्रेनों की रफ्तार पर फिर लगा ब्रेक, रेलवे ने एक साथ रद्द की कई ट्रेनें, परेशानी से बचने देखें लिस्ट 

कुवैत के साथ भारत के घनिष्ठ संबंध

PM Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री मोदी को मिले यह सम्मान न केवल कुवैत के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों को दर्शाता है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती साख का भी प्रतीक है। इससे पहले पीएम मोदी को फ्रांस, मिस्र, फिजी, पापुआ न्यू गिनी, रूस और यूएई जैसे देशों ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है। पीएम मोदी का यह दौरा भारत-कुवैत संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत है, जो आर्थिक सहयोग, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

 

 

 

 

 

 

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *