Top 50 Asian Celebrities List: दिलजीत दोसांझ का बढ़ा स्टारडम, एशिया के टॉप 50 सेलिब्रिटी लिस्ट में हासिल किया पहला स्थान

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली : Top 50 Asian Celebrities List: पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ और उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। UK की वीकली पत्रिका ईस्टर्न आई द्वारा जारी 2024 के “टॉप 50 एशियन सेलिब्रिटी” की लिस्ट में दिलजीत दोसांझ ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।


दिलजीत दोसांझ ने अपनी इस बड़ी उपलब्धि का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर पोस्ट की और अपनी हालिया हिट ट्रैक “डॉन” को बैकग्राउंड म्यूजिक के रूप में इस्तेमाल किया। दिलजीत के इस गाने में शाहरुख खान की आवाज भी सुनाई देती है, जो इस उपलब्धि को और भी खास बना देती है।

यह भी पढ़ें : Surbhi Chandna: एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने हसीन लुक से बढ़ाया फैंस के दिलों की धड़कन, देखें तस्वीरें 

टॉप 50 एशियन सेलिब्रिटी लिस्ट में शामिल है इन हस्तियों का नाम

Top 50 Asian Celebrities List:  दिलजीत दोसांझ के बाद इस लिस्ट में सिंगर चार्ली एक्ससीएक्स दूसरे स्थान पर, अल्लू अर्जुन तीसरे स्थान पर, देव पटेल चौथे स्थान पर, प्रियंका चोपड़ा पांचवे स्थान पर और अभिनेता विजय छठे स्थान पर हैं। इसके अलावा सिंगर अरिजीत सिंह को सातवां स्थान मिला है। भारतीय सिनेमा से जुड़े कुछ और बड़े नाम जैसे प्रभास, राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

बिलबोर्ड कैनेडा कवर पेज पर नजर आए दिलजीत

Top 50 Asian Celebrities List:  दिलजीत दोसांझ के लिए एक और खुशी का मौका है। वह बिलबोर्ड कैनेडा के कवर पेज पर नजर आए हैं। इस मौके पर दिलजीत ने कहा, “बिलबोर्ड कैनेडा के ग्लोबल नो.1 सीरीज में मेरी बारी आई है, जहां मैं पंजाबी म्यूजिक को दुनियाभर में फैलाने की अपनी यात्रा जारी रख रहा हूं।”

यह भी पढ़ें : Atul Subhash Suicide Case: मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी, भड़काने का काम करती थी मां, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने किया बड़ा खुलासा 

दिल-ल्यूमिनाती इंडिया टूर में बीजी है दिलजीत

Top 50 Asian Celebrities List:  दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाती इंडिया टूर के तहत भारत भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में, 19 दिसंबर को उन्होंने मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में शानदार परफॉर्मेंस दी। यह उपलब्धि दिलजीत दोसांझ के लिए न केवल एक व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की वैश्विक पहचान को भी दर्शाती है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *