Students threatened to bomb Delhi schools to get their exams cancelled

Ankit
2 Min Read


Bomb Threat to Delhi Schools. File Photo

नई दिल्लीः Bomb Threat to Delhi Schools  देश की राजधानी दिल्ली पुलिस ने पाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम तीन स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे। बम की धमकी प्राप्त करने वाले कई स्कूलों में से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी है।


Read More : Mohali Building Collapsed: अचानक भरभराकर गिरी बहुमंजिला इमारत, युवती की मौत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका 

Bomb Threat to Delhi Schools  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ईमेल स्कूल में नामांकित दो छात्रों द्वारा भेजा गया था, क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं। अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्रों ने बताया कि उन्हें यह विचार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने की पिछली घटनाओं से मिला था। उनके माता-पिता को चेतावनी दिए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

Read More : MP Weather Latest Update : एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज.. कई हिस्सों में बारिश-ओले गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने दी जानकारी 

एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों द्वारा धमकी भरे ईमेल भेजे गए।कारण एक ही था – छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *