Dhirubhai Ambani School Annual Function: बेटे की एक्टिंग देख इमोशनल हुए किंग खान, जमकर बजाई तालियां

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली। Dhirubhai Ambani School Annual Function: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियों की उपस्थिति ने समारोह को खास बना दिया। वहीं इस बीच गुरुवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पत्नी गौरी और बेटी सुहाना संग छोटे बेटे अबराम के एनुअल डे फंक्शन अटेंड किया। शाहरुख के छोटे बेटे अबराम क्रिसमस-थीम वाले नाटक में एक स्नोमैन का रोल कर रहे थे। उन्हें परफॉर्म करते हुए देखकर सुपरस्टार को इमोशनल हो गए।


Read More: Encounter of Sunil Pal kidnapping accused : सुनील पाल-मुश्ताक खान अपहरण के आरोपी गोला का एनकाउंटर, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बची थानेदार की जान 

वह अपनी फिल्म ‘स्वदेस’ का गाना ‘ये जो देश है तेरा’ गाते हुए भावुक हो गए। ऐसा लगता है कि यह क्लिप फैंस के लिए पुरानी यादों की लहर लेकर आई है। तभी सुहाना पापा की तरफ मुड़कर देखती हैं. बेटी को देख एक्टर चुप हो जाते हैं और बच्चों को चीयर अप भी किया।

Read More: Aditi Mistry Hot Photos : Aditi Mistry ने फिर शेयर की हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरें, देखकर आहे भर रहे फैंस 

Dhirubhai Ambani School Annual Function:  बता दें कि, एनुअल प्रोग्राम में शाहरुख ने बच्चों संग फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के गाने ‘दीवानगी’ पर डांस किया। नीता अंबानी से एक्टर ने मुलाकात की। सोशल मीडिया पर अबराम, तैमूर और आराध्या की परफॉर्मेंस के वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं। अमिताभ भी पोती आराध्या को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इसके साथ ही आज के इस फंक्शन में सैफअली खान, करीना कपूर और शाहिद कपूर भी शामिल हुए।

 

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *