The fiancé kidnapped the girl when she refused to marry him

Ankit
3 Min Read


भोपाल। Kidnapping of Girl : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपहरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर भोपाल से अपहरण का ताजा मामला सामने आया है। जहां बदमाश 22 साल की लड़की को जबरदस्ती ऑटो में बैठाकर ले गए। आरोप है कि सगाई टूटने के बाद पूर्व मंगेतर ने दिया वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।


read more : Nepal Earthquake Latest New : यहां भूकंप के झटकों से हिली धरती.. इतनी रही तीव्रता, लोगों में डर का माहौल 

ये है पूरा मामला

दरअसल, मामला भोपाल के छोला मंदिर थाना क्षेत्र के अटल नेहरू नगर का है। यहां रहने वाली 22 वर्षीय युवती की सगाई इमरान नाम के युवक से हुई थी। लेकिन इमरान का अपराधिक रिकॉर्ड देखकर घर वालों ने कुछ दिन पहले सगाई तोड़ दी थी। इसके बाद इमरान लड़की के घर वालों पर जबरदस्ती शादी का दबाव बना रहा था। घर वाले नहीं माने तो इमरान लड़की का अपहरण कर ले गया। अपहरण के बाद लड़के घर वाले परेशान हैं। लड़की के घर पर कोई नहीं था, जिसका इमरान में फायदा उठाया।

शुक्रवार को जब लड़की के घर वाले नमाज पढ़ने गए थे, तब इमरान ऑटो से लड़की के घर पहुंचा और जबरन उसे खींचकर लाया फिर ऑटो में बैठकर ले गया। वहीं बेटी का अपहरण होने पर उसकी मां और घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई है, जो अलग-अलग इलाकों में आरोपी की तलाश में जुटी हैं।

वहीं मामले को लेकर छोला थाना पुलिस ने कहा कि इमरान और युवती की कुछ समय पहले सगाई हुई थी लेकिन परिवार ने यह सगाई तोड़ दी थी। वहीं जो घटना सामने आई है उसमें मामला दर्ज किया गया है। आरोपी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहे है। टीमों का भी गठन किया गया है।


RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *