कोलकाता, 20 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले में गिरफ्तार किए गए आतंकवादी संगठन अंसार-अल-इस्लाम बांग्लादेश के दो संदिग्ध सदस्यों से ‘पेन ड्राइव’ और दस्तावेज बरामद किए।
अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सुप्रतिम सरकार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि ये दोनों बंगाल, केरल और असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आठ लोगों के समूह का हिस्सा हैं और इन्हें विशेष कार्य बल (एसटीएफ) असम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से बुधवार को जिले में छापेमारी के दौरान पकड़ा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने संदिग्ध अब्बास अली और मीनारुल शेख से 16 जीबी की ‘पेन ड्राइव’, कुछ जिहादी साहित्य और फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं। हमें संदेह है कि वे दक्षिण और उत्तर बंगाल के संवेदनशील क्षेत्रों के साथ पूर्वोत्तर के सात राज्यों में अस्थिरता पैदा करने के उद्देश्य वाले एक ‘स्लीपर मॉड्यूल’ का हिस्सा थे। वे मुर्शिदाबाद और अलीपुरद्वार जिलों में ठिकाने बना रहे थे, जिनकी योजना पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों में प्रमुख हिंदू नेताओं को खत्म करने और बांग्लादेश में 2015 में एक ब्लॉगर की हैकिंग जैसे हमले करने की थी।’
पुलिस के एक अन्य अधिकारी के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिक शेख, भारत में फर्जी दस्तावेज हासिल करने में कामयाब हो गया था, जबकि मुर्शिदाबाद निवासी अली को संभवतः इस्लामी जिहादी तत्वों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।
भाषा यासिर वैभव
वैभव