मडगांव, 20 दिसंबर (भाषा) एफसी गोवा ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच में मोहन बागान पर 2-1 की जीत से सात मैच की अजेय लय जारी रखी।
गोवा की टीम के लिए ब्राइसन डेयूबेन फर्नांडिज ने दोनों हाफ में 12वें और 68वें मिनट में दो गोल दागे।
वहीं लीग में शीर्ष पर चल रही मोहन बागान की टीम के लिए दिमित्रि पेत्रातोस ने 55वें मिनट में पेनल्टी से गोल किया।
भाषा नमिता पंत
पंत