Year Ender 2024: इस साल इन एक्ट्रेस ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, टॉप 10 में बनाई जगह, पहले नंबर पर है इस अदाकारा का नाम

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली। Year Ender 2024:  इस साल 2024 में वैसे तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं इस बीच इस साल की टॉप 10 एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की गई है। जिन्होंने अपने फिल्मों से ज्यादा कमाई कर टॉप 10 में जगह बनाई है। इस लिस्ट में पहला नाम श्रध्दा कपूर का है तो वहीं दूसरा नाम दीपिका पादुकोण का है। तो चलिए जानते हैं इस टॉप 10 लिस्ट में कौन-कौन सी एक्ट्रेस के नाम शामिल है।

shraddha kapoor। Image Credit: shraddhakapoorInstagramshraddha kapoor। Image Credit: shraddhakapoor Instagram

2.दीपिका पादुकोण- इस लिस्ट के दूसरे नंबर है दीपिका पादुकोण। उन्होंने इस साल 2024 में ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ आई थी। इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर हिंदी बॉक्स ऑफिस से 499.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Deepika Padukone। Image Credit: deepikapadukone InstagramDeepika Padukone। Image Credit: deepikapadukone Instagram

3. रश्मिका मंदाना- रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अभी तक फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 461 करोड़ रुपये कमाए हैं इसलिए वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

Rashmika Mandanna। Image Credit: rashmika_mandannaInstagramRashmika Mandanna। Image Credit: rashmika_mandanna Instagram

4.तृप्ति डिमरी- तृप्ति डिमरी की साल 2024 में तीन फिल्में- ‘भूल भुलैया 3’, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘बैड न्यूज’ रिलीज हुई थीं। इन तीनों फिल्मों ने मिलाकर हिंदी में 384.26 करोड़ रुपये की कमाई की इसलिए वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

Tripti Dimri । Image Credit: tripti_dimriInstagramTripti Dimri । Image Credit: tripti_dimri Instagram

5. करीना कपूर – साल 2024 में करीना कपूर खान की तीन फिल्में- ‘सिंघम अगेन’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘क्रू’ ने मिलकर हिंदी में 358.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में उन्हें इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रखा गया है।

Kareena Kapoor। Image Credit: kareenakapoorkhan InstagramKareena Kapoor। Image Credit: kareenakapoorkhan Instagram

6. कृति सेनन- कृति सेनन की फिल्म ‘क्रू’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने मिलकर साल 2024 में हिंदी में 170.8 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में वे इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं।

Kriti Sanon। Image Credit: kritisanon InstagramKriti Sanon। Image Credit: kritisanon Instagram

7. ज्योतिका- ज्योतिका की साल 2024 में ‘शैतान’ आई थी। इस फिल्म में उनके साथ आर माधवन और अजय देवगन भी थे। इस फिल्म ने 149.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी इसलिए ज्योतिका को इस लिस्ट में सातवें नंबर पर रखा गया है।

Jyothika। Image Credit: jyotika InstagramJyothika। Image Credit: jyotika Instagram

8. शरवरी वाघ – शरवरी वाघ की मुंज्या और वेदा ने साल 2024 में हिंदी में 127.730 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में शरवरी का नाम इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है।

Sharvari Wagh। Image Credit: sharvari InstagramSharvari Wagh। Image Credit: sharvari Instagram

9.जाह्नवी कपूर- जाह्नवी कपूर की साल 2024 में दो फिल्में- ‘देवरा’ और ‘उलझ’ आई हैं। इन फिल्मों ने 111.82 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में जाह्नवी कपूर नौवें नंबर पर हैं।

Janhvi Kapoor । Image Credit: jhanvi_kapoor_officialInstagramJanhvi Kapoor । Image Credit: jhanvi_kapoor_official Instagram

10.अलाया एफ- इस लिस्ट में अलाया एफ 10वें नंबर पर हैं। अलाया एफ साल 2024 में दो फिल्मों- ‘श्रीकांत’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आई थी। इन दोनों फिल्मों ने मिलकर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 109.22 करोड़ रुपये की कमाई की।

Alaya F। Image Credit: alayaf InstagramAlaya F। Image Credit: alayaf Instagram

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *