School Holidays:- अगर आप भी देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि दिल्ली- एनसीआर में अभी भी हवा काफी प्रदूषित है जिस वजह से G- RAP -3 को लागू किया गया है. इस कारण पांचवी तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलने वाले हैं, आज हम आपको इसी के नियमों के बारे मे जानकारी देने वाले है.
दिल्ली में अभी भी 300 से पार है AQI
जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली- गुरुग्राम- फरीदाबाद- गाजियाबाद और गौतम बुध नगर में स्कूलों को GRAP- 3 के तहत पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड यानी कि कभी क्लासेस फिजिकली रूप में चलेगी, तो कभी ऑनलाइन क्लासेस लगने वाली है के तहत चलाया जाएगा. अगर आपको नहीं पता कि GRAP-3 के क्या नियम होते हैं, तो आज हम आपको इसके बारे में भी डिटेल जानकारी देने वाले हैं.
School Holidays को लेकर अपडेट
BS-3 मानक या इससे नीचे के मीडियम गुड्स वाहन अब दिल्ली में नहीं चलेंगे. इसी दौरान आवश्यक सामान ले जाने वाले वाहनों को कुछ छूट दी जा सकती है, इस बारे में भी जानकारी दी गई है. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसपास लगते इलाकों मे इंस्टेंट बसों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, परंतु इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों को छूट दी गई है.
यह देखे :- बंधन बैंक घर बैठे दे रहा है लाखों रुपये का लोन बिना किसी गारंटी सिर्फ आधार कार्ड चाहिए
दिल्ली के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
अब दिन- प्रतिदिन ठंड भी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से स्कूलों के सुबह के समय में भी बदलाव किया गया है. अब सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:25 मिनट तक लगने वाले हैं, नया समय 17 दिसंबर से लागू भी हो चुका है और अगले आदेशों तक लागू रहने वाला है.दिल्ली में अभी भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ज्यादा बरकरार है, हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले से बेहतर हो सके.