Bigg Boss 18 Today Episode: टाइम गॉड का दावेदार बनने के लिए एक-दूसरे से भिड़े करणवीर और रजत, जमकर हुई हाथापाई, देखें वीडियो

Ankit
5 Min Read


Bigg Boss 18 Today Episode: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। नए सप्ताह की शुरुआत हो गई है। Bigg Boss 18 शो में अब एक बार फिर नए टाइम गॉड के लिए टॉस्क होने वाला है। आज के एपिसोड में आप देखेंगे की कंटेस्टेंट्स टाइम गॉड टास्क में कैसे एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। सामने आए प्रोमो में करण और रजत में जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिल रही है।


Read more: Pushpa 2 OTT Release Date: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर धूम मचाएंगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म

रजत और करणवीर के बीच जमकर हाथापाई

प्रोमों में आप देख सकते हैं कि घर के नए टाइम गॉड बनने के लिए सदस्य दो टीमों में बटे हुए हैं और पेटिंग बना रहे हैं। जिस भी ग्रुप की पेंटिंग अविनाश को पसंद आएगी वो टीम टाइम गॉड के लिए दावेदार हो जाएगा। ऐसे में टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स ने अपने विरोधियों की पेंटिंग को बर्बाद करने के लिए एक-दूसरे पर रंग फेंकने लगते हैं। इस बीच रजत और करण के बीच हाथापाई भी अलग लेवल पर पहुंच गई। करण वीर मेहरा ने रजत दलाल को पूल में धक्का दे दिया। रजत पूल में फिसलकर गिर गए और फिर गुस्से से भन्ना उठे।

Read more: Ustad Zakir Hussain Movies: संगीत ही नहीं.. फिल्मों में भी कलाकारी से दिल जीत चुके हैं जाकिर हुसैन, इस फिल्म में निभाया था शबाना आजमी के प्रेमी का रोल 

फिर क्या था रजत गुस्से में पूल के बाहर निकलकर करण पर अटैक करने के लिए दौड़ते है। इससे घर का माहौल और भी गरम हो जाता है। ये देख घर के बाकी के लोग उन्हें शांत करने के लिए  आगे आते हैं। इधर, शिल्पा ने अविनाश पर शक करते हुए चुम से कहा कि, अविनाश के लिए ईशा प्रायोरिटी है और ईशा के लिए अविनाश। इसलिए विवियन हमेशा लास्ट में रहेगा। शिल्पा की बातों से लग रहा है कि विवियन किसी की प्रायोरिटी नहीं हैं।

इस हफ्ते ये सदस्य हुए नॉमिनेट

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए यामिनी मल्होत्रा, करण वीर मेहरा, रजत दलाल, चाहत पांडे, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं। विवियन ने करण वीर मेहरा को नॉमिनेट करते हुए कहा, ‘मैं क्लियर कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।’ फिर शिल्पा शिरोडकर को नॉमिनेट कर कहते हैं कि, ‘मेरे नजरिये में इनकी तरफ से कोई क्लैरिटी नहीं है।’ वो ये भी कहते हैं कि उन्हें सफाई की जरूरत नहीं है, उनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास।

FAQ

टाइम गॉड टास्क क्या है?

टाइम गॉड टास्क एक विशेष कार्य है जिसमें कंटेस्टेंट्स को अलग-अलग चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लेना होता है। यह टास्क तय करता है कि शो का अगला “टाइम गॉड” कौन होगा, जिसे घर में विशेष शक्तियां मिलेंगी।

आज के एपिसोड में टाइम गॉड टास्क में क्या खास देखने को मिलेगा?

आज के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच पेंटिंग की कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। प्रोमो में करण और रजत के बीच जबरदस्त बहस और लड़ाई की झलक भी देखने को मिली है।

टाइम गॉड टास्क का विजेता कौन बन सकता है?

शो के नियमों और टास्क में प्रदर्शन के आधार पर विजेता तय होगा। फिलहाल, यह आज के एपिसोड में पता चलेगा।

Bigg Boss 18 में टाइम गॉड का क्या महत्व है?

टाइम गॉड को घर में विशेष शक्तियां मिलती हैं, जैसे कुछ फैसले लेने का अधिकार या टास्क में विशेष लाभ। यह घर में रणनीति और गेम को बदल सकता है।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *