बारिश के कारण खेल रूका, लंच ब्रेक जल्दी लिया गया |

Ankit
1 Min Read


ब्रिसबेन, 18 दिसंबर ( भाषा ) आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन बुधवार को भारतीय पारी 260 रन पर खत्म हो गई जब बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी लेना पड़ा ।


अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 252 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने 24 गेंद और खेली । अनियमित स्पिनर ट्रेविस हेड ने आकाश दीप (31) को आउट किया जिससे आस्ट्रेलिया को 185 रन की बढत मिल गई ।

काले बादलों और बिजली कड़कने से आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत में विलंब हुआ । गाबा टेस्ट में पांचों दिन बारिश के कारण खलल पड़ा है ।

जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे । भारत की आखिरी जोड़ी ने 78 गेंद में 47 रन जोड़े ।

भाषा मोना

मोना



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *