ओडिशा सरकार ने सीबीआई के समन के बाद आईएएस अधिकारी सेठी का किया तबादला

Ankit
2 Min Read


भुवनेश्वर, 17 दिसंबर (भाषा)ओडिशा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी बिष्णुपद सेठी को सीबीआई द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में समन जारी किये जाने के बाद मंगलवार को उनका तबादला कर सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त किया।


सेठी 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और अबतक सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति विकास (एससी/एसटी विकास), अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों के प्रधान सचिव थे। उनके पास उड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी था।

यहां जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘ओएसडी, जीए एवं पीजी विभाग के पद को राज्य के आईएएस कैडर में प्रदत्त प्रमुख सचिव के पद के समकक्ष दर्जा और जिम्मेदारी प्रदान की जाती है।’’

सरकार ने 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार मिश्रा को एससी/एसटी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है। मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद ओडिशा कैडर में वापस आए हैं।

मनोज कुमार साहू 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें मुख्यमंत्री का विशेष सचिव नियुक्त किया गया।

सीबीआई ने मामले में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड के समूह महाप्रबंधक चंचल मुखर्जी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मामले में 10 दिसंबर को सेठी को समन जारी कर 11 दिसंबर को उसके समक्ष पेश होने को कहा था।

सेठी हालांकि, अभी तक सीबीआई के समक्ष पेश नहीं हुए हैं, जबकि उनके तीन चालकों से केंद्रीय एजेंसी पूछताछ कर चुकी है।

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड, भुवनेश्वर के एक वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *