हैदराबाद, 16 दिसंबर (भाषा) राज्यसभा के पूर्व सदस्य और अभिनेता मोहन बाबू ने अपना लाइसेंसी हथियार आंध्र प्रदेश पुलिस के पास जमा करा दिया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पारिवारिक विवादों के सिलसिले में मोहन बाबू और उनके बेटे मनोज के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने इससे पहले अभिनेता को हथियार जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था।
रचाकोंडा के पुलिस आयुक्त जी सुधीर बाबू ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि मोहन बाबू के पास एक पिस्तौल सहित दो लाइसेंसी हथियार हैं। हालांकि, इन हथियारों के लाइसेंस रचाकोंडा पुलिस आयुक्तालय के अधिकार क्षेत्र के तहत जारी नहीं किए गए थे।
पुलिस अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामले दर्ज होने के मद्देनजर, पुलिस ने उन्हें हथियार जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के चंद्रगिरि के एक पुलिस थाने में एक हथियार जमा करा दिया।’’
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप