Bigg Boss Season 18 Weekend Ka Vaar : ‘बिग बॉस 18’ रियलिटी शो में हर रोज एक नया मोड़ सामने आ रहा है। पिछले एपिसोड में ‘वीकेंड का वार’ में देखने को मिला कि शो के होस्ट सलमान ने विवियन की क्लास लगा दी। सलमान ने विवियन से कहा कि आप शो में नजर नहीं आ रहे हैं। बस आपको लोग ‘विवियन की कॉफी’ के नाम से ही जानेंगे। बाकी आप कुछ करते नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं अविनाश के गेम की तारीफ करते हुए बोले तुम सही रास्ते पर हो। अब लगा है कि बिग बॉस अभी शुरू हुआ है और साथ ही अविनाश को अकेले खेलने की सलाह दी है।
read more : Ration Card List 2024 : राशन कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट.. ऑनलाइन जारी हुई लाभार्थियों की लिस्ट, कट गया कई लोगों का नाम, जल्दी करें चेक
सलमान ने ईशा और अविनाश से मांगी क्लैरिटी
Bigg Boss Season 18 Weekend Ka Vaar : सलमान खान ने ईशा और अविनाश से सवाल किया कि आप दोनों के रिश्ते की सच्चाई क्या हैं? जिस पर जबाव में अविनाश कहते हैं- ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है। वहीं ईशा कहती हैं- ‘मैं अविनाश को बहुत अच्छा दोस्त मानती हूं। तभी सलमान ईशा से कहते हैं कि तो आप अविनाश को इतना अटेंशन क्यों देती हैं और उनसे अटेंशन मांगती भी हैं। सलमान आगे बताते हैं कि ईशा की मां ने बताया है कि उन्होंने इससे पहले अपनी बेटी को कभी किसी लड़के के इतना करीब जाते नहीं देखा है।
सलमान ने चुम से किए सवाल
सलमान ने चुम से कहा करण वीर मेहरा ने ऑफिसियली कभी नहीं बोला वो आपको पसंद करते हैं। लेकिन उन्होंने अपनी फीलिंग को आप तक पहुंचाया है। आप लोग छुपा क्यों रहे हैं। फिर चुम से सवाल करते है चुम आपको क्या प्रोब्लम है फैमिली प्रोब्लम हैं क्या? तभी चुम कहती हैं वो अपने एक्स बॉयफ्रैंड के पास वापस जाना चाहेंगी और फैमिली का भी प्रोब्लम काफी कंप्लीकेटेड है।
सलमान ने कहा जनता कंफ्यूज हो रही है। आपके रिश्तों को लेकर बाहर सवाल उठ रहे हैं। लव एंगल साफ नजर आ रहा हैं या फिर आप लोग गेम खेल रहे है। वैसे भी अविनाश और करण वीर ने ऑफिशियली भले ही नहीं बोला परंतु दोनों ने अपनी फीलिंग आप तक अप्रत्यक्ष रूप से पहुंचाई है। साथ ही सलमान ने ये भी कहा कि चाहे कोई लड़का हो रिश्ते में रहना है या नहीं? लड़की के ऊपर ही निर्भर करता है। हमेशा लड़की ही तय करती है, लड़का कभी नहीं कहता मैं नहीं रहूंगा।
अब आपको अगले एपिसोड में देखने को मिलेगा विवियन डिसेना की वाईफ आएंगी और उन्हें करण और ईशा-अविनाश से दूर रहने और उन्हें गेम में आगे अकेले खेलने की सलाह देंगी। बता दें कि Bigg Boss 18 आज करोड़ों दर्शकों की पसंद बन चुका है। टेलीविजन पर दर्शक इस शो के एपिसोड के लिए बेसब्री से इंतजार भी करते हैं।
FAQ Section:
1. Bigg Boss Season 18 Weekend Ka Vaar में सलमान ने विवियन को क्या कहा?
सलमान खान ने विवियन को शो में ज्यादा एक्टिव न दिखने पर उनकी क्लास ली और कहा कि उन्हें ‘विवियन की कॉफी’ के नाम से ही जाना जाएगा, क्योंकि वह कुछ खास नहीं कर रहे हैं।
2. सलमान ने ईशा और अविनाश के रिश्ते पर क्या सवाल उठाए?
सलमान ने ईशा और अविनाश से उनके रिश्ते के बारे में सवाल किया। उन्होंने पूछा कि ईशा अविनाश को इतना ध्यान क्यों देती हैं और दोनों के बीच क्या सच में कोई लव एंगल है या वे सिर्फ गेम खेल रहे हैं।
3. चुम ने सलमान से क्या कहा?
चुम ने सलमान से कहा कि उनका फैमिली के साथ कोई जटिल मामला है और वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के पास वापस जाना चाहेंगी। साथ ही, वह अपने रिश्ते को लेकर भ्रमित हैं।
4. अगले एपिसोड में क्या नया देखने को मिलेगा?
अगले एपिसोड में विवियन डिसेना की पत्नी शो में आएंगी और विवियन को करण और ईशा-अविनाश से दूर रहने और अकेले खेलते हुए गेम में आगे बढ़ने की सलाह देंगी।
5. बिग बॉस 18 में अब तक कौन-कौन से मोड़ आ चुके हैं?
बिग बॉस 18 में अब तक कई ट्विस्ट और मोड़ आए हैं, जिनमें सलमान खान की कंटेस्टेंट्स से तीखी बातचीत, रिश्तों की उलझन और नए गेम प्लान्स शामिल हैं, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।