एनसीएल ने पिछले 10 वर्षों में सीएसआर पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए

Ankit
1 Min Read


नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसने पिछले 10 वर्षों में विभिन्न कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों के तहत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।


सिंगरौली स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का चालू वित्त वर्ष के लिए सीएसआर लक्ष्य 172.97 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”एनसीएल ने पिछले 10 वर्षों में लगभग 10 लाख लोगों के जीवन को बेहतर बनाया है और विभिन्न सीएसआर पहलों पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।”

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का सीएसआर व्यय 157 करोड़ रुपये था।

बयान के अनुसार कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में एनसीएल ने रविवार को स्वास्थ्य क्षेत्र की सीएसआर पहल ‘चरक- सामुदायिक स्वास्थ्य: कोयलांचल के लिए एक उत्तरदायी कार्रवाई’ की शुरुआत की।

इस अवसर पर, एनसीएल के सीएमडी बी साईराम ने बताया कि इस परियोजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन रोगियों का मुफ्त इलाज करना है, जो जानलेवा बीमारियों से पीड़ित हैं।

सिंगरौली और सोनभद्र जिले के ऐसे निवासी, जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम है, वे इस योजना के तहत लाभ पा सकेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *