Bigg Boss 18 Sachhayi Ka Task: बिग बॉस के घर में अकेले पड़ गए विवियन.! करण-चुम और ईशा-अविनाश करेंगे प्यार का इजहार, देखें वीडियो

Ankit
4 Min Read


Bigg Boss 18 Sachhayi Ka Task: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 लोगों को खूब पसंद आ रहा है। जैसे -जैसे शो फिलाने की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे  शो में खूब मसाला देखने को मिल रहा है। अविनाश मिश्रा टाइम गॉड का खिताब अपने नाम कर लिया है। वही, अब बिग बॉस के घर में लगातार विवियन डिसेना की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। आज के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होगा, जिसमें विवियन अकेले पड़ जाएंगे तो वहीं, बिग बॉस करण-चुम और ईशा-अविनाश के बीच बन रहे रिश्ते को लेकर खुलासा करेंगे।


Read More: Nargis Fakhri Photos: नरगिस फाखरी के कातिल अदाओं के दीवाने हुए फैंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें 

13 दिसबंर के सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि, करणवीर मेहरा चोट लगने के कारण सभी घरवालों से कहते हैं कि वह अब से सभी टास्क खेलेंगे। भले किसी का सिर फटे या कुछ भी हो। उसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। फिर सारा बीच में बोलती हैं कि वह ऐसे ही खेलते हैं। फिर विवियन किचन एरिया में सारा को समझाते हैं कि करण एक एक्टर है, उसके चेहरे पर लग गई है। सारा चिल्लाते हुए बोलती हैं कि वह कोई शिकायत नहीं कर रही हैं। तो विवियन भी झल्लाते हुए सारा से कहते हैं, ‘तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या?’ सारा हामी भरती हैं तो विवियन बोलते हैं कि वह फालतू चिल्लाएं न।

Read More: The Girlfriend Teaser Release: ‘पुष्पा-2’ के बाद अब इस फिल्म में नजर आने वाली हैं रश्मिका मंदाना, फैंस को खूब भाएगी सस्पेंस और मिस्ट्री, देखें टीजर

करण जिम करते हुए विवियन से कहते हैं कि हम एक्टर्स हैं और कम टाइम वाले एक्टर्स हैं। ज्यादा समय बचा नहीं है। इन सबके बाद घर में राशन का टास्क होता है। जहां, बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि वह जितना सच बोलेंगे, उनकी थाली में उतना राशन परोसा जाएगा। एक्टिविटी एरिया में विवनय पहले जाते हैं और काउच पर बैठते हैं। उनके लिए बिग बॉस कहते हैं कि, ‘इस शो में विवियन की रीढ़ की हड्डी दिखाई ही नहीं दे रही?’ बाकी घरवालों ने ‘हां’ और ‘ना’ का प्लैकार्ड पकड़कर अपना जवाब दिया।

Read More: Sonam Bajwa joins ‘Baaghi 4’: बागी 4 में हुई इस हसीना की एंट्री, टाइगर श्रॉफ संग लगाएगी एक्शन और रोमांस का तड़का

टास्क में बिग बॉस चुम के बारे में कहते हैं कि, ‘चुम लव्स करण। लेकिन बाहर क्या दिखेगा इस डर से वह अपनी फीलिंग्स छिपा लेती हैं।’ तो आधे लोगों ने ‘ना’ और कुछ ने ‘हां’ कहा। इसमें करण भी थे, जो सहमत थे। फिर अविनाश के लिए सवाल होता है, ‘अविनाश अपने इमोशन्स को छिपाते हैं’, टाइम गॉड बोलते हैं कि सॉफ्ट कॉर्नर भी है। तो ईशा बोलती हैं कि अगर तुझे लग रहा है तो बोल दे न। अविनाश कहते हैं कि एक कॉर्नर एक्स्ट्रा है। मतलब है। घरवाले भी सहमत होते हैं और ‘हां’ कहते हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *