गुरुग्राम, 13 दिसंबर (भाषा) हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 29 में दो नाइट क्लब के बाहर हुए देसी बम विस्फोट के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
ये गिरफ्तारियां एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल द्वारा की गई।
विशेष जांच दल को बम विस्फोट के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा गठित किया गया था।
तीनों की पहचान अंकित (30), विनीत मलिक (27) और विकास (28) के रूप में हुई है। अंकित उत्तर प्रदेश के मेरठ और विनीत मुजफ्फरनगर का, जबकि विकास हरियाणा के सोनीपत का मूल निवासी है।
तीनों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
भाषा
शुभम सुरेश
सुरेश