Kapoor family meets Prime Minister Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली करिश्मा, करीना और पूरी कपूर फैमिली.. तस्वीरों में आप भी देखें मुलाक़ात के लम्हें..

Ankit
5 Min Read


Kapoor family meets Prime Minister Modi | Image Credit- IANS Social Media Pletform

Kapoor family meets Prime Minister Modi images and videos: नई दिल्ली: राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर, 14 दिसंबर को “राज कपूर फिल्म फेस्टिवल” आयोजित किया जा रहा है। इस खास आयोजन के लिए कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया। इस फेस्टिवल को लेकर कपूर परिवार बेहद उत्साहित है। करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे प्रमुख सदस्य प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात में शामिल हुए।


Read More: Dimple yadav on congress: अखिलेश और ममता ने छोड़ा राहुल गांधी को अकेला!.. मोदी सरकार का विरोध करने से किया साफ इंकार, कहा- ‘हम नहीं इनके साथ’

करीना कपूर ने इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। इनमें से एक तस्वीर ने खासा ध्यान आकर्षित किया, जिसमें करीना अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगती दिख रही हैं। तस्वीर में एक कागज पर “टिम” और “जेह” लिखा नजर आता है, जिस पर प्रधानमंत्री अपना हस्ताक्षर करते हुए दिखे। इसके अलावा, कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री के साथ एक सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी को परिवार के सदस्यों से बातचीत करते और उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए देखा जा सकता है। सैफ अली खान और रणबीर कपूर भी उनसे चर्चा करते हुए नजर आए।

Kapoor family meets Prime Minister Modi images and videos: “राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल” का आयोजन 13 से 15 दिसंबर के बीच होगा। इस फेस्टिवल के दौरान राज कपूर की 10 यादगार फिल्में देशभर के लगभग 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएंगी।

FAQ:

प्रश्न 1: नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाक़ात कब हुई थी?
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाक़ात राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “राज कपूर फिल्म फेस्टिवल” के निमंत्रण के लिए हुई। यह मुलाक़ात दिसंबर 2024 में हुई।

प्रश्न 2: नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाक़ात में कौन-कौन शामिल थे?
उत्तर: इस मुलाक़ात में कपूर परिवार के प्रमुख सदस्य जैसे करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शामिल थे।

Kapoor family meets Prime Minister Modi images and videos

प्रश्न 3: नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाक़ात की तस्वीरें कहाँ देख सकते हैं?
उत्तर: नरेंद्र मोदी और कपूर फैमिली की मुलाक़ात की तस्वीरें करीना कपूर और अन्य सदस्यों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की हैं।

Read Also: Siyaram Baba : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने संत सियाराम बाबा के अवसान पर जताया शोक, संत के समाधि स्थल और नर्मदा नदी के घाट को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा 

प्रश्न 4: “राज कपूर फिल्म फेस्टिवल” में क्या खास होगा?
उत्तर: “राज कपूर फिल्म फेस्टिवल” के दौरान राज कपूर की 10 यादगार फिल्में 13 से 15 दिसंबर के बीच देशभर के 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएंगी।

प्रश्न 5: क्या इस मुलाक़ात में कोई खास घटना हुई?
उत्तर: मुलाक़ात के दौरान करीना कपूर ने अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऑटोग्राफ मांगा, जो चर्चा का विषय बना।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *