UPSRTC Regular Employees DA Hike News: 8% बढ़ा महंगाई भत्ता

Ankit
4 Min Read


UPSRTC Regular Employees DA Hike News:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल से पहले रोडवेज कर्मचार‍ियों को बड़ी सौगात दी है। जी हां.. उत्तर प्रदेश राज्‍य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने रेगुलर कर्मचार‍ियों का मंहगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। बता दें कि, अभी तक यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) के कर्मचार‍ियों को 38 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलता था, लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद यह बढ़कर 46 प्रतिशत हो गया है।


Read more: School Timing Change in Bhopal: राजधानी में कड़ाके की ठंड के चलते बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब कितने बजे से लगेंगी कक्षाएं 

15,843 नियमित कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निगम में कार्यरत 15,843 नियमित कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा। हालांकि, इस बढ़ोतरी से UPSRTC पर 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। मंत्री ने बताया क‍ि 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते का अनुमोदन निदेशक मंडल की तरफ से द‍िया जा चुका है। यह शासन स्तर पर विचाराधीन है। मंहगाई भत्ता 46 से 50 प्रतिशत होने पर रिटायर होने वाले कर्मचारियों को ग्रेच्‍युटी 20 लाख रुपये अधिकतम सीमा की बजाय 25 लाख रुपये तक मिल सकेगी। मंहगाई भत्‍ता बढ़ने से कर्मचारी नए जोश और उत्साह के साथ काम करेंगे, जिसका लाभ परिवहन निगम को मिलेगा।

Read more: Dausa Borewell Rescue Update: 56 घंटे बाद जिंदगी से जंग हार गया पांच साल का मासूम, NDRF की सारी कोशिशें हुई नाकाम, घर में पसरा मातम 

CSR फंड का यूज करने की अपील

UPSRTC के एमडी मसूद अली सरवर ने महाकुंभ 2025 के दौरान यात्री सुविधाओं के लिए प्राइवेट कंपनियों से उनके सीएसआर फंड का यूज करने का अनुरोध किया है। प्रस्तावित सुविधाओं में पानी के एटीएम, थीम वाले गेट, पूछताछ डिस्प्ले, बेंच, माइक्रोफोन, कंबल, डस्टबिन और स्थायी बस स्टॉप पर साइनेज शामिल हैं। इस प्रस्‍ताव को SBI, HDFC, PNB, कोटक महिंद्रा, इंडियन ऑयल और सेंट्रल बैंक आद‍ि को भेजा गया है।

Read more: Aaj Ka Mausam : प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी.. कड़ाके की ठंड से बढ़ रही ठिठुरन, इतने दिनों तक दिखेगा सर्द हवाओं का कहर 

कर्मचारियों ने किया फैसले का स्‍वागत

पर‍िवहन न‍िगम के रेगुलर कर्मचारियों ने 8% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के फैसले का स्‍वागत क‍िया है। कर्मचारी नेताओं ने सरकार की तरफ से ल‍िये गए इस फैसले पर कहा क‍ि संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर परिवहन निगम को ध्यान देना चाहिए। महंगाई का असर सभी कर्मचार‍ियों पर पड़ रहा है, उन्‍होंने कहा संविदा कर्मचार‍ियों पर न‍िगम को व‍िशेष ध्‍यान देने की जरूरत है। उनके ल‍िए भी परिवहन निगम को अच्‍छी योजनाएं लानी चाह‍िए, ज‍िससे वे अपना बेहतर जीवन यापन कर सकें।

FAQ’s About UPSRTC Regular Employees DA Hike

UPSRTC के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता कितने प्रतिशत बढ़ा है?

यूपीएसआरटीसी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया गया है।

महंगाई भत्ता बढ़ाने से कर्मचारियों को क्या फायदा होगा?

महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की कुल वेतन में वृद्धि होगी, जिससे उन्हें महंगाई का मुकाबला करने में राहत मिलेगी।

यह बढ़ोतरी कब से लागू होगी?

यह बढ़ोतरी नए साल से लागू होगी, यानी जनवरी 2025 से कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *