धामी ने राष्ट्रीय खेलों में स्वदेशी खेलों को पूर्ण खेल के रूप में शामिल करने का अनुरोध किया

Ankit
3 Min Read


देहरादून, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि अगले साल की शुरूआत में प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में योग, मलखंब और कराटे सहित आधा दर्जन से अधिक खेलों को पूर्ण खेल के रूप में शामिल किए जाने का अनुरोध किया गया है ।


      उत्तराखंड में अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। प्रदेश पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है ।

      इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेने के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में धामी ने कहा, ‘‘उत्तराखंड के लोगों से मिले सुझावों के अनुसार, 38वें राष्ट्रीय खेलों को और व्यापक बनाने के लिए राज्य सरकार ने भारतीय ओलंपिक संघ से सात खेलों  (घुड़सवारी, योग, मलखंब, कराटे, पावर लिफ्टिंग, स्पीड क्लाइंबिंग और पिथू फोड़) को इन खेलों में पूर्ण खेल की तरह सम्मिलित करने का अनुरोध किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि राज्य के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसे मान लिया जाएगा।’’

      उन्होंने कहा कि इस बड़े आयोजन के लिए अवसंरचनाएं तैयार की जा रही हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उतने ही भव्य तरीके से किया जाएगा जैसा ऋषिकेश में जी20 की बैठक और देहरादून में वैश्विक निवेशक सम्मेलन का किया गया था ।

      उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का ‘लोगो (प्रतिक चिन्ह)’, गीत, शुभंकर और जर्सी को 15 दिसंबर को लांच कर दिया जाएगा ।

      उन्होंने बताया कि इस बार राष्ट्रीय खेलों में एक नया प्रयोग करते हुए उन्हें ‘हरित खेल’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है जिससे देश-विदेश में पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाए।

 उन्होंने कहा कि इस बार जीतने वाले खिलाड़ियों को ‘वेस्ट (अपशिष्ट)’ से बने पदक दिए जाएंगे। उनके परिवहन के लिए ‘ई-बसों’ का इस्तेमाल होगा, ऊर्जा की बचत की जाएगी। इस आयोजन से प्लास्टिक को दूर रखा जाएगा और प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली अपनाई जाएगी ।

      मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में देश भर से करीब दस हजार खिलाड़ी भाग लेंगे ।

      उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन में 50 दिन रह गए हैं और उसकी तैयारियां अच्छी गति से चल रही हैं ।

      उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे । उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की परंपरा रही है। हमने उनसे खेलों का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है ।’’

      मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से उनकी इनामी राशि के बराबर धनराशि दी जाएगी।

भाषा दीप्ति  जितेंद्र आनन्द

आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *