मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) के सदस्यों ने रविवार को नवगठित विधानसभा में विधायक के रूप में शपथ ली।
विपक्षी दलों के विधायकों ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों में ईवीएम के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था।
कांग्रेस नेता नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार व अमित देशमुख, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार के नेता जितेंद्र अव्हाड और शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे सहित कुछ विधायकों ने आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद शपथ ली।
विपक्ष ने शनिवार को कहा कि उसके विधायक सोलापुर के मालशिरस विधानसभा क्षेत्र के मरकडवाड़ी गांव में कर्फ्यू और गिरफ्तारियों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मरकडवाड़ी गांव में ग्रामीण मतपत्रों का उपयोग कर दोबारा चुनाव कराने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत