DA Hike Employees:- अगर आप भी केंद्र में सरकारी नौकरी कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बता दे कि साल में दो बार DA में वृद्धि की जाती है, एक बार जनवरी से और एक बार जुलाई में, हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर ऐलान किया गया था जिससे केंद्रीय कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे. आज हम आपको DA किस हिसाब से दिया जाता है, इस बारे में डिटेल से जानकारी देने वाले हैं.
हाल ही में दिया गया था केंद्रीय कर्मचारियों को यह बड़ा लाभ
महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण घटक है, यह बात उनके मूल वेतन का एक हिस्सा है और इसका उद्देश्य महंगाई के कारण होने वाले आर्थिक दबाव को कम करना है. जब महंगाई बढ़ती है तो दबाव भी बढ़ता है जिससे कि कर्मचारियों की खरीद शक्ति बनी रहे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे की DA का निर्धारण 6 महीने में किया जाता है, यह भत्ता सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों दोनों को मिलता है. केंद्र सरकार की तरफ से हाल ही में महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि को लेकर ऐलान किया गया था, जिसके बाद यह बढ़कर 53 परसेंट हो गया था. अब DA की नई दरे लागू होती है तो इसका सीधा प्रभाव केंद्र कर्मचारियों की सैलरी पर दिखाई देने वाला है.
इस प्रकार मिल रहा है बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ DA Hike Employees
यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 46200 रूपये है और उन्हें पहले 50% DA यानी की 23 हजार सो रुपए दिए मिल रहा था तो अब उन्हें 53% यानी की 24486 रुपए दिए मिल रहा है. 1386 रुपए एक्स्ट्रा मिल रहे हैं. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह वृद्धि केवल वर्तमान कर्मचारियों को ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि कर्मचारियों को पिछले महीनो का बकाया भी मिलने वाला है.
Also Read:- ई श्रम कार्ड की अभी अभी सरकार ने नई लिस्ट जारी की इनको मिलेंगे पैसे
राज्य सरकार भी दे चुकी है कर्मचारियों को बड़ा तोहफा
केंद्र के साथ-साथ कई राज्य सरकारों की तरफ से भी DA में वृद्धि को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था. छत्तीसगढ़ ने अपने राज्य कर्मचारियों के DA को 46% से बढ़कर 50% कर दिया था, उड़ीसा सरकार की तरफ से भी ऐसा ही कोई बड़ा ऐलान किया गया था. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारी भी कर्मचारियों को लाभ दे रही है.