अंबिवली स्टेशन पर तोड़फोड़ और पथराव करने के लिए भीड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज |

Ankit
2 Min Read


ठाणे, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबिवली रेलवे स्टेशन पर कथित रूप से तोड़फोड़ और पथराव करने के लिए कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


मुंबई के एमआईडीसी थाने की एक टीम बुधवार रात को एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए अंबिवली गई थी लेकिन 30 से अधिक लोगों की भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप एक सहायक निरीक्षक और दो सिपाही घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि ठीक उसी समय इलाके से आई भीड़ अंबिवली स्टेशन में घुस गई और लोग रेल पटरियों पर बैठ गये।

उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं भीड़ ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय और टिकट खिड़कियों पर पथराव भी किया।

कल्याण रेलवे थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंधारी कंधे ने बताया, “हमने अंबिवली स्टेशन पर भीड़ की हिंसा के संबंध में भारतीय न्याय संहिता, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और रेलवे अधिनियम के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की है। हमने भीड़ पर अन्य अपराधों के अलावा गैरकानूनी रूप से एकत्र होने, दंगा करने, दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप लगाए हैं।”

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *