कोच्चि, पांच दिसंबर (भाषा) अलप्पुझा में हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एमबीबीएस के छात्र की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अलप्पुझा जिले के कलारकोड के पास दो दिसंबर की रात हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए एल्बिन जॉर्ज (19) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वंदनम सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष छात्रों को ले जा रही एक किराये की कार के केएसआरटीसी बस से टकरा जाने से यह दुर्घटना हुई थी।
पांच छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी। बृहस्पतिवार को जॉर्ज की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
भाषा
शुभम जोहेब
जोहेब